Vision & Mission
आदरणीय सभी अभिभावकों - पाठकों और प्रिय विद्यार्थियों, आप सभी को उज्ज्वल भविष्य और एक अच्छे वर्ष 2024-25 हेतु हार्दिक शुभ कामनाएं।
हमारे क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा की आवश्यकताओं और शिक्षा के मर्म को हमने जो समझा, उस आधार पर मन में एक परिकल्पना ने जन्म लिया और उसे साकार करने का सौभाग्य मिला ।
सांई विनायक पब्लिक स्कूल एक सार्थक पहल है जो क्षैत्र में शिक्षा रुपी दीप द्वारा उजियारा फैलाने और यहां के बालक-बालिकाओं के जीवन में 21वीं सदी की आवश्यकताओं अनुरूप शैक्षिक-सांस्कृतिक योग्यताएं विकसित करने हेतु समर्पित है । अपने अन्त:करण द्वारा उत्साहित होकर हमने यह संकल्प सुनिश्चित किया ।
"हम सभी शिक्षा को मानव जीवन का अमूल्य अंग स्वीकार करते हैं । यह एकमात्र ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा विद्यार्थी साधारण से असाधारण व्यक्तित्व की ओर अग्रसर होता है। यह विद्यालय से ही सुलभ है ।
"विद्यालय वह स्थान है जहाँ राष्ट्र का सुनहरा भविष्य गढ़ने हेतु कार्य किया जाता है, हमारे देश की नियति गढ़ी जाती है तथा बालक की अंतरात्मा को जागृत, प्रकाशित, शुद्ध और सुदृढ़ किया जाता है।"
वास्तव में विद्यालय वह आदर्श वातावरण है जहाँ अनुशासन, कर्तव्य और समर्पण के बीज बोये जाते हैं और उन्हें क्रियान्वित किया जाता है।
अतः यह सर्वोत्तम उपाय है कि हमें बच्चों में पढ़ने के कौशल को बढ़ावा दिया जाना चाहिए । ताकि वे सहिष्णु , विनम्र , आज्ञाकारी, स्पष्टवादी, दूरदर्शी, आधुनिक तकनीकी ज्ञानवान, गुणवान एवं यशस्वी बन कर स्वयं को सिद्ध कर सकें ।
यहां हम देखते हैं कि अभिभावकों की जागरूकता काबिले तारीफ है । वे अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद वे अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने का प्रयास करते हैं। अधिकांश अभिभावक अपने सुख-सुविधाओं का त्याग कर अपने बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के बारे में सोचते हैं ।
सांई विनायक पब्लिक स्कूल की अकादमिक व प्रबंधन टीम आपके सपनों को हकीकत में बदलने के लिए सतत् प्रयास कर रही है और ईश्वर की कृपा से हम साल-दर-साल बेहतर परिणाम प्राप्त कर रहे हैं।
जो बीज हमने 14 साल पहले बोया था, वह अब एक सुन्दर छायादार वृक्ष बन रहा है, जिसमें सैकडों सुगंधित पुष्प ( विद्यार्थी ) अपने उज्ज्वल और संरक्षित भविष्य की तैयारी की ओर अग्रसर है ।
मिट्टी से जुड़े होने के कारण हमारा मुख्य उद्देश्य अपने छात्रों को मामूली शुल्क पर उत्कृष्ट शैक्षिक सुविधाएं और मजबूत शिक्षण टीम प्रदान करना है। हमारे विद्यालय स्टाफ और प्रबंधन ने हमेशा यह महसूस और प्रयास किया है कि हमारे ग्रामीण पृष्ठभूमि के छात्रों को आधुनिक शिक्षण विधियों के साथ उच्च श्रेणी की शिक्षा, कौशल और बौद्धिक ज्ञान प्राप्त करने का अधिकार व सुअवसर मिलना चाहिए।
आप से अनुरोध है, हमारे विद्यालय को प्रेरणा, सद्भावनात्मक मार्गदर्शन और सहयोग प्रदान करें ।
आप सभी भाई-बहनों का सादर धन्यवाद जो हमारे शैक्षणिक संस्थान का हिस्सा रहे हैं, या विद्यालय के विकास में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहयोग दिया है । आपके महत्वपूर्ण सुझाव व मार्गदर्शन की सदैव अपेक्षा है ।
अंत में, हम अपने सभी अभिभावक गणों के हृदय से आभारी है, जिन्होंने हमारे विद्यालय में प्रथम वर्ष से ही अपने नौनिहालों का भविष्य संवारने हेतु हम पर विश्वास व्यक्त कर हमें इस पुनित कार्य हेतु सहयोगी बनाया । उनका यही विश्वास हमारी नींव काआधार है, जो एक धरोहर के रूप में हमेशा हमारे साथ रहेगा ।
हमारा विज़न और मिशन है कि -
"हम शिक्षा को केवल व्यवसाय की जगह नहीं दें और क्षेत्र की आवश्यकता अनुरूप शिक्षा की ज्योत से प्रकाश की ओर कदम बढ़ाएं । हम समर्पित हैं , सामाजिक संवेदनशीलता , सामाजिक न्याय , बंधुत्व , सत्यता , ईमानदारी , सद्व्यवहार , और शालीनता के साथ ।"
''हम अपने पंखों से उड़ने के अपने आदर्श वाक्य के साथ जीते हैं ।"
"हमारे बच्चों को हम हवाओं के साथ नहीं, बल्कि उनसे हटकर चलने -उठने के लिए प्रेरित करें ।"
ताकि सुशिक्षा रुपी, सुसंस्कृतिकारी, सर्वहितकारी एक पूण्य यज्ञ के लिए हम भी अपना योगदान दे सकें और हमारे क्षेत्र में विकास समृद्धि ,खुशहाली की नई दिशा तय हो ।
हमें विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी आगे चलकर प्रबुद्ध, देशभक्त एवं विविध कौशलों से परिपूर्ण सभ्य नागरिक बनेंगे एवं समाज और देश के विकास में अपना यथासंभव सक्रिय योगदान देकर अपने मानव जीवन को सफल बनाएँगे।