Loading...
स्कूल में नवीन प्रवेश दिनांक 10/08/2024 तक जारी है। कक्षाएं दिनांक 01/07/2024 से टाईम टेबल अनुसार संचालित हैं । विद्यार्थियों के हित में इस वर्ष शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी ।
Extra Curricular Activities

सांई विनायक स्कूल में पढ़ने-लिखने के कौशल का बच्चों में बेहतर विकास हो इस बात पर तो विशेष ध्यान दिया जाकर उन्मुखीकरण हेतु विशेष प्रयास किया ही जाता है । लेकिन साथ ही साथ सभी विद्यार्थियों को शारीरिक शिक्षा , योगा , स्काउट-गाइड , पीटी , विभिन्न स्पोर्ट्स ( खेलकूद ) प्रतियोगिताएं ,   चित्र कला , पोस्टर निर्माण , मिट्टी शिल्प, गायन - संगीत, नृत्य  ,  हिल्स राइडिंग , निबंध लेखन, वाद-विवाद, जैसे सहशिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों में बालक- बालिकाओं को स्वरूचि अनुसार अपने मौलिक गुणों और छिपी हुई प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करने हेतु अवसर प्रदान कर तैयारी भी कराई जाती रही है । जिसके फलस्वरूप बच्चे आनन्द और उत्साहपूर्वक सीखने के विभिन्न कौशल द्वारा स्वयं को सिद्ध करने हेतु अग्रसर होते हैं ।

Important Links