Loading...
स्कूल में नवीन प्रवेश दिनांक 10/08/2024 तक जारी है। कक्षाएं दिनांक 01/07/2024 से टाईम टेबल अनुसार संचालित हैं । विद्यार्थियों के हित में इस वर्ष शुल्क में विशेष छूट दी जाएगी ।
Guidelines

स्कूल के नए नियम-निर्देश , मार्गदर्शी सूचनाएं और स्कूल-छात्र-अभिभावक सह - परिवेश संबंधित मुद्दों पर चर्चाएं मुख्य रूप से प्रत्येक वर्ष के आरंभ में जून-जुलाई माह में  पेरेंट्स मीट में की जाती है । निर्णय सर्वसहमति से तय किए जाते हैं और फिर विद्यार्थियों और पालकों-अभिभावकों की ओर , जन समुदाय को यथोचित होने पर प्रचार - प्रसार , विज्ञापन किए जाते हैं । वर्ष 2021-22 से संशोधित कर निश्चित- प्रस्तुत किये गए हैं । वर्तमान वर्ष 2024-25 , माह जुलाई में 10 तारीख को पेरेंट्स मीट में इन्हें पून: नियमबद्ध किया हैं । 

Important Links