Notice Board
स्कूल में नवीन प्रवेश के लिए दि. 10/08/2024 तक संपर्क करें। शीघ्र ही सभी पालक बंधुओं को मीटिंग में निर्धारित हुए नियम -सूचना पत्र भेजे गए हैं । इसकी एक प्रति हस्ताक्षर कर स्कल पर भेजें । इस वर्ष 2024-25 में शुल्क केवल हर महीने की मासिक किस्त के रूप में ही जमा करने का निर्णय स्कूल प्रबंधन ने लिया है और 10 जुलाई 2024 को पेरेंट्स मीट में इस पर चर्चा की गई , उपस्थित पालक भाई-बहनों ने इसे उचित मान कर स्वीकृति दी है । अत: सभी पालक बंधुओं को समय पर मासिक किस्त के रूप में फीस हर महीने की 05 तारीख तक न्यूनतम 1000 रुपए हर बच्चे के मान से अवश्य जमा करना होंगे । जिससे स्कूल मेनेजमेंट को आपका सहयोग मिले और बाद में आप पर शुल्क का बोझ कम हो ।